JDU का दफ्तर भी BJP का हो जाएगा! Prashant Kishor ने Modi-Nitish Poster पर कसा तंज

Prashant Kishor का दावा—NDA और Jan Suraaj के बीच होगी सीधी लड़ाई, November के बाद न JDU बचेगी न Nitish Kumar सीएम रहेंगे

Prashant Kishor Slams Modi Nitish Poster Jdu Bjp
Prashant Kishor Slams Modi Nitish Poster Jdu Bjp (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की राजनीति में एक बार फिर घमासान मचा है। Jan Suraaj Party के संस्थापक Prashant Kishor ने Nitish Kumar और Narendra Modi के संयुक्त पोस्टर को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि नवंबर 2025 में होने वाले Bihar Assembly Elections के बाद JDU (Janata Dal United) पूरी तरह BJP के अधीन हो जाएगी।

Prashant Kishor ने कहा कि यह Nitish Kumar की राजनीति का आखिरी दौर है। भोजपुर के Agiaon में मीडिया से बातचीत करते हुए PK ने स्पष्ट कहा, “नवंबर के बाद न नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे, न जेडीयू की पहचान बचेगी। ऐसे में दफ्तर पर मोदी जी का ही पोस्टर लगेगा, और BJP उसका मालिकाना हक ले लेगी।”

“जनता बदलाव चाहती है, मुकाबला सिर्फ NDA और Jan Suraaj के बीच” – प्रशांत किशोर

PK ने यह भी कहा कि इस बार बिहार में सीधा मुकाबला NDA और Jan Suraaj के बीच होगा। उन्होंने अन्य दलों को अप्रासंगिक बताते हुए दावा किया कि जनता बदलाव के मूड में है। उनका मानना है कि इस चुनाव के बाद राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा।

JDU दफ्तर में पहली बार लगे Modi-Nitish के पोस्टर, राजनीति गरमाई

बता दें कि पटना स्थित JDU कार्यालय में हाल ही में एक पोस्टर लगाया गया जिसमें प्रधानमंत्री Narendra Modi और मुख्यमंत्री Nitish Kumar साथ नजर आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब औपचारिक रूप से Modi का पोस्टर JDU दफ्तर में लगाया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है।

“JDU को 25 से ज़्यादा सीटें मिलीं तो राजनीति छोड़ दूंगा” – PK की शर्त

हाल ही में एक इंटरव्यू में Prashant Kishor ने यह भी दावा किया कि JDU इस बार चुनाव में 25 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा, “अगर JDU को 25 से ज्यादा सीटें मिल जाएं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। जनता बदलाव चाहती है, और वह November में दिखेगा।”

7 जुलाई को होगा नया राजनीतिक घटनाक्रम, Manish Kashyap से हो चुकी है मुलाकात

Prashant Kishor ने हाल ही में चर्चित युवा नेता Manish Kashyap से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि 7 July को Manish Jan Suraaj के समर्थन में उतर सकते हैं। इससे बिहार की राजनीति में एक और बड़ा मोड़ आ सकता है।

Share This Article
Exit mobile version