तेज प्रताप यादव का निशाना: RJD में कौन है ‘जयचंद’? राजनीति में फिर उठी पारिवारिक कलह की लहर

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर पार्टी के भीतर किसी खास पर 'जयचंद' कहकर साधा निशाना, कहा- लालू परिवार में हो रही है साजिश

Tej Pratap Targets Sanjay Yadav In Rjd
(Image Source: Social Media Sites)

बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्माई हुई है और इस बार भी केंद्र में हैं Tej Pratap Yadav। राजद सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इशारों में किसी को ‘जयचंद’ कहा है और कहा कि “अब जयचंदों की पहचान हो चुकी है।”

तेज प्रताप यादव किस पर कर रहे हैं हमला?

तेज प्रताप यादव ने भले ही किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि उनका इशारा हरियाणा से राज्यसभा पहुंचे Sanjay Yadav की ओर है। संजय यादव को तेजस्वी यादव का करीबी माना जाता है और माना जाता है कि तेज प्रताप और संजय यादव के बीच लंबे समय से खटास है।

तेज प्रताप बोले- लालू परिवार में ही हो रही है राजनीति

तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में यह भी कहा कि, “आज लालू परिवार में ही राजनीति हो रही है। जिन्होंने हमारी परवरिश देखी है, वे ही आज साजिश कर रहे हैं।” यह बयान स्पष्ट रूप से पार्टी के भीतर गहरी दरार की ओर इशारा करता है।

संजय यादव कौन हैं?

Sanjay Yadav हरियाणा के निवासी हैं और RJD कोटे से राज्यसभा के सांसद हैं। उन्हें तेजस्वी यादव का रणनीतिकार और सलाहकार भी माना जाता है। कई बार उन्हें पार्टी के भीतर तेजस्वी का ‘ब्रेन’ कहा गया है। यही कारण है कि तेज प्रताप यादव अक्सर उनके खिलाफ मुखर रहते हैं।

पारिवारिक विवाद या राजनीतिक रणनीति?

तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद राजद के अंदरूनी मतभेद एक बार फिर सतह पर आ गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस स्थिति से कैसे निपटता है और क्या तेज प्रताप की नाराजगी कोई नया मोड़ लेती है।

Share This Article
Exit mobile version