पटना में होने जा रहा है बड़ा धमाका! पहली बार आयोजित होगा ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट, पूरे देश की निगाहें बिहार पर

19 जुलाई को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जुटेंगे देशभर के 250 से ज्यादा एथलीट, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए होगा सेलेक्शन

Bihar All India Athletics Meet Patna 2025
Bihar All India Athletics Meet Patna 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार पहली बार ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट की मेज़बानी करने जा रहा है, और इसकी तारीख तय हो चुकी है – 19 जुलाई 2025। यह प्रतिष्ठित आयोजन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित होगा। एक दिन चलने वाली इस ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के एथलीट हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन Athletics Association of Bihar द्वारा Athletics Federation of India के तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप में देशभर के 250 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकर ने बताया कि यह प्रतियोगिता उन खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है जो आने वाले Asian Games और Commonwealth Games जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

हर इवेंट में दिखेगा जोश और जूनून

इस मीट में कई तरह के इवेंट शामिल होंगे, जिनमें लॉन्ग डिस्टेंस, मिडिल डिस्टेंस, स्प्रिंट रेस, रिले रेस, स्टीपलचेज, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, डेकाथलॉन, हेप्थलॉन, मैराथन और हाफ मैराथन शामिल हैं।

बिहार तैयार है बड़ी मेजबानी के लिए

आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयारियां जोरों पर हैं। बड़ी संख्या में एथलीटों की मेज़बानी को ध्यान में रखते हुए मैदान, ट्रैक और सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है।

इस आयोजन से न केवल बिहार की खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि राज्य की छवि भी राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी। यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है, जब पूरा देश पटना की धरती पर एथलेटिक्स का जादू देखने को तैयार है।

Share This Article
Exit mobile version