6 छक्कों में ही तय हो गया फाइनल! ग्लोबल सुपर लीग में Hetmyer की 10 गेंदों की तबाही, VIDEO वायरल

Guyana Amazon Warriors को फाइनल में पहुंचाने वाले शिमरन हेटमायर ने Hobart Hurricanes के खिलाफ सिर्फ 10 गेंद में मचाया कोहराम, एक ओवर में 5 छक्कों से बदला पूरा गेम

Hetmyer 5 Sixes In Global Super League
Hetmyer 5 Sixes In Global Super League (Source: BBN24/Google/Social Media)

Global Super League 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में Shimron Hetmyer ने सिर्फ 10 गेंद में ऐसी तूफानी पारी खेली कि क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। उन्होंने Guyana Amazon Warriors की तरफ से खेलते हुए Hobart Hurricanes के गेंदबाज Fabian Allen के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए और इस ओवर में कुल 32 रन कूट डाले। उनकी पारी की वजह से टीम ने मात्र 17वें ओवर में ही फाइनल का टिकट कटा लिया।

ऐसे बदला हेटमायर ने मैच का पूरा समीकरण

होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में केवल 125 रन बनाए। आसान लक्ष्य लगने के बावजूद Amazon Warriors की शुरुआत खराब रही। 9 ओवर में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 43 रन था। दबाव में फंसी टीम को तभी मिली राहत जब 9वें ओवर के बाद Shimron Hetmyer क्रीज पर आए। अगले ही ओवर में उन्होंने पूरे खेल का रुख पलट दिया।

UP में युवक ने नशे में किया ऐसा कांड, जिंदा सांप को चबा डाला… फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश!

फैबियन एलेन के ओवर में हुआ धमाका

10वां ओवर करने आए फैबियन एलेन और वहीं हेटमायर ने अपना गियर बदल दिया।

  • पहली गेंद: लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का।
  • दूसरी गेंद: ओडीन स्मिथ ने कैच टपकाया, गेंद बाउंड्री पार।
  • तीसरी और चौथी गेंद: दोनों पर ताबड़तोड़ छक्के।
  • पांचवीं गेंद: दो रन दौड़कर।
  • आखिरी गेंद: फिर से छक्का।

इस तरह एक ही ओवर में 5 छक्कों समेत 32 रन बने। हेटमायर ने अपनी 10 गेंदों की पारी में कुल 6 छक्के लगाए।

18 जुलाई को रंगपुर राइडर्स से फाइनल भिड़ंत

Shimron Hetmyer को Usama Mir ने आउट कर दिया लेकिन तब तक वह टीम की जीत की नींव रख चुके थे। वॉरियर्स ने 17वें ओवर में ही 4 विकेट बाकी रहते लक्ष्य पा लिया। अब 18 जुलाई को फाइनल में उनका सामना Rangpur Riders से होगा। इस शानदार प्रदर्शन का VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share This Article
Exit mobile version