नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास: 86.18 मीटर थ्रो के साथ जीता NC Classic 2025 का गोल्ड

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में आयोजित NC Classic 2025 में दिखाया अपना जलवा, शानदार थ्रो से एक बार फिर गोल्ड पर किया कब्जा

Neeraj Chopra Wins Nc Classic 2025 Gold
Neeraj Chopra Wins Nc Classic 2025 Gold (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • नीरज चोपड़ा ने 86.18 मीटर थ्रो कर जीता गोल्ड
  • केन्या के जूलियस येगो को मिला सिल्वर मेडल
  • पैरिस ओलंपिक 2025 से पहले भारत को राहत

भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने एक बार फिर अपने फॉर्म का लोहा मनवाया है। अमेरिका में आयोजित प्रतिष्ठित NC Classic 2025 प्रतियोगिता में उन्होंने 86.18 मीटर का जबरदस्त थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह थ्रो उनके सीजन का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसने उन्हें प्रतियोगिता का विजेता बना दिया।

केन्या और श्रीलंका के खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन

केन्या के अनुभवी भालाफेंक एथलीट Julius Yego ने प्रतियोगिता में 84.51 मीटर का भाला फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यगो का यह सर्वश्रेष्ठ थ्रो चौथे राउंड में आया। वहीं श्रीलंका के Rumesh Pathirage ने 80.10 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और कांस्य पदक जीतकर अपने देश को गर्व महसूस कराया।

पैरिस ओलंपिक से पहले शानदार तैयारी का संकेत

नीरज चोपड़ा का यह प्रदर्शन आगामी Paris Olympics 2025 से पहले भारतीय एथलेटिक्स फैन्स के लिए बेहद उत्साहजनक है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह अभी भी विश्व स्तर पर सबसे खतरनाक और स्थिर भालाफेंक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत के लिए गोल्ड की उम्मीदों को मजबूती देता है।

Share This Article
Exit mobile version