शुभमन गिल ने रचा इतिहास: इंग्लैंड में ठोका टेस्ट दोहरा शतक, कोहली-सचिन को भी छोड़ा पीछे

Shubman Gill Double Century: एजबेस्टन में कप्तान गिल की ऐतिहासिक पारी, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की नई उपलब्धि

Shubman Gill Double Century Vs England Test Records
Shubman Gill Double Century Vs England Test Records (Source: BBN24/Google/Social Media)

Shubman Gill ने England के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का पहला Test Double Century जड़ दिया। कप्तान के रूप में खेल रहे गिल ने न केवल विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, बल्कि इंग्लैंड की धरती पर भारतीय बल्लेबाज़ों के सभी पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए।

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला है जो Birmingham के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है। इसी मैच में शुभमन गिल ने 269 रनों की यादगार पारी खेली। इस पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा, गावस्कर को भी पीछे छोड़ा

शुभमन गिल ने विराट कोहली के कप्तान रहते बनाए गए 254 रन के रिकॉर्ड को पार करते हुए 269 रनों की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर 221 रनों का था जो Sunil Gavaskar ने 1979 में बनाया था। अब यह रिकॉर्ड भी गिल के नाम हो गया है। गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

विदेशी धरती पर आलोचकों को दिया करारा जवाब

जब शुभमन गिल इस दौरे पर आए थे, तब कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने कहा था कि उनका विदेशी पिचों पर प्रदर्शन खास नहीं रहा है। लेकिन गिल ने पहले लीड्स में शानदार शतक जड़ा और अब इस दोहरे शतक ने आलोचकों को पूरी तरह खामोश कर दिया है। यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज़ है और अब उनकी टीम इस मैच में सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाने की ओर बढ़ रही है।

शुभमन गिल ने बनाए ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

  • शुभमन गिल इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।
  • 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट सीरीज में 300+ रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान।
  • इंग्लैंड में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • 6 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया।
  • एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़।
Share This Article
Exit mobile version