Apple के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि Apple इस साल सितंबर में अपनी नई iPhone 17 Series लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की कुछ लीक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन तस्वीरों ने iPhone 17 के नए कलर्स, डिजाइन और खासियतों को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।
पांच नए रंगों में आएगा iPhone 17, Air वेरिएंट के साथ नया शेड
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 को ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि iPhone 17 Air, जो कि इस सीरीज का सबसे पतला मॉडल होगा, वह ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू में मिलेगा। साथ ही एक खास लाइट ब्लू शेड भी Air वेरिएंट में देखने को मिलेगा। ग्रीन और पर्पल जैसे नए रंग पहली बार iPhone लवर्स को देखने को मिलेंगे।
10 लाख से कम में खरीदें ये Top CNG कारें, पेट्रोल-डीजल से मिलेगी हमेशा की छुट्टी! जानिए बेस्ट ऑप्शन
iPhone 17 Series में पहली बार चार मॉडल, Air वेरिएंट सबसे खास
इस साल iPhone 17 Series में चार मॉडल्स लॉन्च होंगे: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। लुक और डिजाइन की बात करें तो इस बार Apple पिछली सीरीज से बिल्कुल अलग और फ्रेश डिजाइन लेकर आ रहा है। iPhone 17 का साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो सकता है, यानी यह iPhone 16 Pro जितना बड़ा होगा।
कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव, अब सेंटर में होगा कैमरा मॉड्यूल
लीक जानकारी के मुताबिक iPhone 17 और iPhone 17 Pro में कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन पूरी तरह बदल जाएगा। कैमरा अब लेफ्ट या राइट कॉर्नर की जगह टॉप सेंटर में होगा। इसके साथ ही राउंडेड कॉर्नर्स और नया रेक्टेंगुलर कैमरा बार भी डिजाइन का हिस्सा बन सकता है। हालांकि iPhone 17 के स्टैंडर्ड मॉडल्स में अभी भी iPhone 16 की तरह पिल-शेप्ड कैमरा सेटअप रहेगा।
120Hz ProMotion डिस्प्ले का मिलेगा मजा
अब तक सिर्फ प्रो वर्जन में मिलने वाला 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट, अब iPhone 17 Series के सभी मॉडल्स में देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स को बेहद स्मूद और फास्ट डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air में यह फीचर कन्फर्म बताया जा रहा है।
Air वेरिएंट: सबसे पतला iPhone, सिर्फ 5.5mm मोटाई
Apple इस बार ‘Plus’ मॉडल को हटाकर नया Air वेरिएंट लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम iPhone होगा, जिसकी मोटाई महज 5.5mm होगी। तुलना करें तो iPhone 16 Pro Max की मोटाई 8.25mm थी। यानी iPhone 17 Air हाथ में बेहद हल्का और स्लिम फील देगा।
Apple iPhone 17 सीरीज का यह लुक और डिजाइन बदलाव टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सितंबर में Apple इन लीक डीटेल्स को कितना सच साबित करता है।