उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मेला ड्यूटी के लिए तैनात महिला आरक्षी विमलेश की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उसका शव मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा कस्बे के पास झाड़ियों में पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए।
महिला आरक्षी की पहचान और पृष्ठभूमि
मृतक महिला कांस्टेबल की पहचान विमलेश, निवासी भभूट गांव, थाना जयसिंहपुर, सुल्तानपुर के रूप में हुई है। वह इस समय बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी और रामनगर थाना क्षेत्र में लगने वाले लोधेश्वर महादेवा मेले की ड्यूटी में शामिल थी।
बिहार में 131 करोड़ का बालू घोटाला: नेताओं की भूमिका पर उठे सवाल, ED ने खोला राज
IG ने किया खुलासा – पहले रेप केस, फिर शादी, अब हत्या का शक
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार और एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस को बताया कि मृतका के एक पुरुष सिपाही से करीबी संबंध थे। पहले महिला कांस्टेबल ने उसी पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। केस में समझौता भी हुआ था।
हालांकि अब जो हालात सामने आ रहे हैं, उनसे पुलिस को शक है कि हत्या उसी पुरुष सिपाही ने की है, जो इस वक्त फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
मोबाइल की एक झलक बनी मौत की वजह! पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को बेरहमी से काट डाला
फिलहाल जांच जारी, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलेगा पूरा राज
आईजी ने साफ कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का आरोप उसी पुरुष आरक्षी पर बनता है, लेकिन मामले की पूरी सच्चाई आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी।