चलती बस में लड़की की संदिग्ध मौत, शरीर से निकले 26 iPhone, पुलिस भी रह गई दंग

ब्राजील में बस यात्रा के दौरान हुई युवती की रहस्यमयी मौत, शरीर से बरामद हुए दर्जनों महंगे स्मार्टफोन

Girl Death 26 Iphones Found Brazil Bus Case
Girl Death 26 Iphones Found Brazil Bus Case (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बस में सफर के दौरान अचानक युवती की मौत, दिल का दौरा बताया जा रहा कारण
  • शव की जांच में शरीर पर टेप से चिपके मिले 26 महंगे iPhone
  • तस्करी की आशंका, शराब की बोतलें भी बरामद, फोरेंसिक जांच जारी

ब्राजील में एक 20 वर्षीय लड़की की मौत ने सभी को चौंका दिया है। यह घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है, जब एक सार्वजनिक बस में सफर कर रही युवती अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। लेकिन इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया।

शव की जांच में निकले 26 iPhone, टेप से थे चिपकाए हुए

घटना उस समय हुई जब बस ग्वारापुआवा शहर के पास एक रेस्टोरेंट पर रुकी थी। युवती की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। प्राथमिक रिपोर्ट में कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।

हालांकि असली सनसनी तो तब फैली जब डॉक्टरों ने लड़की के शरीर की जांच की। शव पर चिपके कई पैकेट्स खोलने पर उसमें से एक-दो नहीं, पूरे 26 iPhones मिले। ये महंगे स्मार्टफोन लड़की ने अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टेप से चिपकाए हुए थे।

होंठ जैसे मशीनगन… ट्रंप के इस बयान ने मचा दिया बवाल, सोशल मीडिया पर बवाल!

शराब की बोतलें भी मिलीं, तस्करी की आशंका

पुलिस को युवती के सामान में शराब की कई बोतलें भी मिली हैं। अधिकारियों को शक है कि युवती टेक गैजेट्स और शराब की तस्करी कर रही थी। अब लड़की के सामान और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की जा रही है।

बिहार के स्कूलों में बजेगा लाउडस्पीकर, गैरहाजिर टीचरों पर अब गांववालों की नजर

फिलहाल लड़की की पहचान उजागर नहीं की गई है, और न ही यह स्पष्ट है कि वह कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी।

Share This Article
Exit mobile version