गिरफ्तार हुए 6 चीनी नागरिक: काठमांडू से चला रहे थे फेक डेटिंग ऐप और क्रिप्टो स्कैम का रैकेट

नेपाल में चीनी साइबर गैंग का भंडाफोड़, भारतीय युवाओं के लिए भी चेतावनी

Nepal Chinese Gang Dating App Crypto Scam
Nepal Chinese Gang Dating App Crypto Scam (Source: BBN24/Google/Social Media)

नेपाल पुलिस ने काठमांडू में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने Social Software Development Company Pvt Ltd के नाम से फर्जी कंपनी चलाने वाले 6 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग फर्जी डेटिंग ऐप्स और क्रिप्टो स्कैम के जरिए नेपाली युवाओं को निशाना बना रहा था।

ये कार्रवाई नेपाल की Central Investigation Bureau (CIB) ने की, जिन्होंने ललितपुर जिले के डंबाल चौक इलाके में छापेमारी कर इस गैंग को पकड़ा। यहां पर चीनी नागरिकों ने किराए पर एक मकान लेकर उसे साइबर ठगी का हब बना रखा था।

फर्जी डेटिंग ऐप से प्रेम का जाल और फिर ठगी

CIB के अनुसार, आरोपी Chinese nationals नेपाली युवाओं को फर्जी डेटिंग ऐप्स के जरिए ऑनलाइन रिलेशनशिप का लालच देते थे। इसके बाद भावनात्मक शोषण कर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। इसके साथ ही ये गिरोह बिना सरकारी अनुमति के cryptocurrency का अवैध कारोबार भी कर रहा था।

छापेमारी में मिले 13 लाख से ज्यादा नेपाली रुपये

CIB के प्रवक्ता SP Yuvraj Khadka ने बताया कि छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख 99 हजार 950 नेपाली रुपये बरामद किए। इस गिरोह से कुल 52 लोग जुड़े पाए गए हैं। इनमें से 6 मुख्य चीनी आरोपी हिरासत में हैं, जबकि अन्य 46 लोगों से पूछताछ जारी है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भारत और पड़ोसी देशों के लिए चेतावनी

इस पूरे मामले ने न केवल नेपाल की डिजिटल सिक्योरिटी पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया के लिए भी एक चेतावनी दी है। dating apps और cryptocurrency frauds के जरिए बढ़ते ऑनलाइन अपराध क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं।

नेपाल पुलिस ने आरोपियों पर साइबर क्राइम और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Share This Article
Exit mobile version