टेक्सास से लेकर कंसास तक फैली बिजली अब इतिहास बन गई है। वर्ष 2017 में अमेरिका में हुई इस 829 किलोमीटर लंबी आकाशीय बिजली की घटना को अब विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने दुनिया की सबसे लंबी मेगाफ्लैश के रूप में मान्यता दी है।
इस रिकॉर्ड तोड़ मेगाफ्लैश को जियोस्टेशनरी वेदर सैटेलाइट के ज़रिए पकड़ा गया था, जो एक ही समय में इतनी लंबी दूरी तक फैली बिजली की अभूतपूर्व घटना थी।
सैटेलाइट ने रिकॉर्ड किया पूरा नज़ारा
इस मेगाफ्लैश को पकड़ने में GOES-16 और GOES-17 जैसे उन्नत सैटेलाइट्स का बड़ा योगदान रहा। WMO के अनुसार, यह घटना “सुपरसेल” तूफानों के कारण हुई, जिसमें बिजली की धाराएं कई राज्यों तक फैलती हैं।
अमेरिका से F-35 नहीं खरीदेगा भारत, ट्रंप की टैरिफ वॉर में चौंकाने वाला फैसला
ऐसा पहली बार नहीं
इससे पहले 2020 में भी ब्राज़ील में एक 709 किलोमीटर लंबी बिजली दर्ज की गई थी, लेकिन अमेरिका की यह घटना अब तक की सबसे लंबी मानी गई है।
WMO ने यह भी स्पष्ट किया है कि जलवायु परिवर्तन के साथ इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।
वीडियो ने बढ़ाई उत्सुकता
WMO ने इस मेगाफ्लैश का सैटेलाइट फुटेज भी जारी किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक ही बिजली की लकीर ने 829 किमी की दूरी तय की, जो कि लगभग दिल्ली से पटना जितनी दूरी के बराबर है।