बांका में बस-ट्रक की खौफनाक भिड़ंत! तेज धमाके के बाद चीख-पुकार, घायल यात्री बोले- जैसे कयामत आ गई हो

तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आकर यात्री बस को मारी टक्कर, 12 लोग घायल, 2 की हालत बेहद नाजुक

Banka Road Accident Bus Truck Collision Injured
Banka Road Accident Bus Truck Collision Injured (Source: BBN24/Google/Social Media)

Banka Road Accident: बांका जिले के बौसी ब्लॉक मोड़ पर सोमवार सुबह एक खौफनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और राजलक्ष्मी नाम की यात्री बस की आमने-सामने टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया जबकि ट्रक को केवल मामूली क्षति पहुंची है।

हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से शंभू सिंह (बस चालक) और प्रेम कुमार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों को बौसी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुबह 9 बजे की घटना से मचा हड़कंप

ह हादसा करीब सुबह 9:00 बजे हुआ, जब राजलक्ष्मी बस हसडीहा से आ रही थी और ट्रक भागलपुर की दिशा से तेज गति में था। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक ने अचानक गलत दिशा से आते हुए सीधी टक्कर मारी जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर किया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही बौसी थाना के एसआई विनय कांत और गोरखनाथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। तत्परता दिखाते हुए सभी को अस्पताल तक पहुंचाया गया, जिससे कई जिंदगियां बच सकीं।

घायलों की सूची:

  • गणेश कुमार (4 वर्ष), पिता–विष्णु चौधरी
  • आशा देवी, बुआ, निवासी–दिघी, झारखंड
  • रीता देवी (22 वर्ष), पिता–विष्णु चौधरी
  • कैलाश पंडित (40 वर्ष), निवासी–लीलादह, पौड़या, झारखंड
  • डोली देवी (30 वर्ष), निवासी–जसीडीह, देवघर
  • निशा कुमारी (25 वर्ष), शिक्षिका, भूरभूरी, बौसी
  • खुशबू (32 वर्ष), शिक्षिका, बटसार हाई स्कूल
  • तुलसी राम (38 वर्ष), निवासी–बमपास टाउन, देवघर
  • दिनेश प्रसाद शर्मा (66 वर्ष), निवासी–दलिया
  • बिनोद कुमार यादव (47 वर्ष), निवासी–तीतरिया
  • प्रेम कुमार (35 वर्ष), निवासी–श्यामपुर
  • शंभू सिंह, बस चालक, पिता–रौशन सिंह

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

इलाके में डर का माहौल

इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यात्री डरे हुए हैं और स्थानीय लोग सड़क पर स्पीड ब्रेकर व संकेतक लगाने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version