बिहार के कलाकारों को मिलेगा हर महीने ₹3000, नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री 'कलाकार पेंशन योजना' को मिली मंजूरी, कुल 22 अहम एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeting Artist Pension Scheme Nitish Kumar
Bihar Cabinet Meeting Artist Pension Scheme Nitish Kumar (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार की राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में Bihar Cabinet Meeting आयोजित हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में सरकार के लगभग सभी मंत्री मौजूद थे और कुल 22 अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना से जुड़ा है, जिसके तहत राज्य के पंजीकृत कलाकारों को हर महीने ₹3000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मिली मंजूरी

राज्य सरकार ने पारंपरिक और लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना’ को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत जो कलाकार राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं, उन्हें हर महीने तीन हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। इसका मकसद बिहार की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखना और कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा देना है।

गुरु-शिष्य परंपरा योजना को भी मिली हरी झंडी

बैठक में एक और बड़ा फैसला मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को लेकर भी लिया गया। इस योजना के माध्यम से पारंपरिक कलाओं और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ कलाकारों को प्रशिक्षण देने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार इसके लिए विशेष बजट का प्रावधान करेगी।

कला-संस्कृति को लेकर सरकार की गंभीर पहल

राज्य सरकार की इन योजनाओं से साफ है कि वह बिहार की सांस्कृतिक जड़ों को संजोने के लिए गंभीर है। इससे न केवल कलाकारों को आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक लोकसंस्कृति को संरक्षित और प्रचारित किया जा सकेगा। सरकार की योजना है कि जल्द ही जिला स्तर पर कलाकारों का रजिस्ट्रेशन कर योजना को लागू किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version