बिहार के युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये! Nitish Cabinet का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Bihar Cabinet Meeting में 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' को मंजूरी, इंटर्नशिप के जरिए युवाओं को हर महीने 4 से 6 हजार तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

Bihar Cabinet Meeting Cm Pratigya Yojana Nitish Kumar Monthly Stipend For Youths
Bihar Cabinet Meeting Cm Pratigya Yojana Nitish Kumar Monthly Stipend For Youths (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई Bihar Cabinet Meeting में 24 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सबसे बड़ा फैसला राज्य के युवाओं के लिए लिया गया है, जिसमें उन्हें इंटर्नशिप के जरिए हर महीने 4,000 से 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ (Mukhyamantri Pratigya Yojana) के तहत दी जाएगी, जिसे आज आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप और प्रोत्साहन राशि

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षित 12वीं पास, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं को योग्यतानुसार इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा। इसमें 12वीं पास को 4,000 रुपये, ITI या डिप्लोमा होल्डर्स को 5,000 रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को 6,000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025-26 तक 5,000 युवाओं को इसका लाभ मिले और अगले 5 वर्षों में यह आंकड़ा 1 लाख युवाओं तक पहुंचे।

किसानों के लिए भी सौगात, प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा

कैबिनेट ने किसानों के लिए भी राहत भरा फैसला किया है। Natural Farming को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत 3,835 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। इस पहल से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी।

कलाकारों को मिलेगा मासिक पेंशन

बैठक में Mukhyamantri Kalakar Pension Yojana को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत बिहार के पंजीकृत कलाकारों को अब हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। यह योजना राज्य के हजारों कलाकारों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है।

कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर, युवाओं-किसानों-कलाकारों को लाभ

कैबिनेट ने BIADA, DLRS, Goal 2025, TOURISM और Panchayati Raj से जुड़ी योजनाओं पर भी मुहर लगाई है। इससे राज्य के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इस बार का फोकस युवाओं को रोजगार, किसानों को आर्थिक सहायता और संस्कृति को संरक्षण देने पर रहा।

Share This Article
Exit mobile version