बिहार में खुलने वाला है 13,971 सरकारी नौकरियों का पिटारा! कौन होगा पहला, किसे मिलेगा मौका?

बिहार के हाईस्कूलों में लिपिक और परिचारक पदों पर बंपर बहाली का ऐलान, पहले अनुकंपा फिर सीधी भर्ती की योजना लागू

Bihar Clerk Peon Recruitment 2025 Schedule Out
Bihar Clerk Peon Recruitment 2025 Schedule Out (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • 13,971 पदों पर होगी बंपर भर्ती
  • आवेदन की अंतिम तारीख 16 जुलाई
  • नियुक्ति पत्र मिलेंगे 6 अगस्त को

बिहार सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 13,971 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें 7,550 क्लर्क (Clerks) और 6,421 परिचारक (Peons) की भर्ती होनी है। इस प्रक्रिया की शुरुआत मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर होगी।

6 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, 16 जुलाई अंतिम तारीख

अनुकंपा नियुक्ति के लिए जिलेवार DEO (District Education Officer) कार्यालय में 6 जुलाई से 16 जुलाई तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी और उम्मीदवारों को आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन देना होगा।

मेधा सूची तैयार, आपत्तियों के लिए भी मिलेगा समय

माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार के अनुसार, मृत्यु तिथि के आधार पर अवरोही क्रम में मेधा सूची 17 से 21 जुलाई तक तैयार की जाएगी। फिर 22 जुलाई को औपबंधिक सूची जारी होगी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 23 से 25 जुलाई तक का समय मिलेगा।

नियुक्ति पत्र 6 अगस्त को मिलेंगे, सीधी बहाली बाद में

आपत्तियों के निपटारे के बाद 29 जुलाई को अंतिम सूची जारी की जाएगी और 30-31 जुलाई को दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 1 अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक होगी और 6 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया बाद में शुरू होगी, जिसमें 50% पदों पर अनुकंपा, 15% पर प्रोन्नति, और शेष पदों पर कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा बहाली की जाएगी।

आरक्षण नहीं होगा लागू, सभी जिलों को भेजे गए निर्देश

इस बहाली प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं होगा, जो सिर्फ अनुकंपा बहाली तक सीमित रहेगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Share This Article
Exit mobile version