गोपाल खेमका मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा! गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला शूटर उमेश यादव गिरफ्तार

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चर्चित कारोबारी की हत्या में शामिल शूटर्स की पहचान, सीसीटीवी फुटेज बना सबूत

Gopal Khemka Murder Shooter Umesh Yadav Arrested Patna
Gopal Khemka Murder Shooter Umesh Yadav Arrested Patna (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: चर्चित कारोबारी Gopal Khemka की निर्मम हत्या मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में जुटी पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उमेश पटना सिटी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसी शूटर ने शुक्रवार की रात गोपाल खेमका के घर के बाहर उन्हें गोली मारी थी।

गेट पर खड़ा था मौत का सौदागर

शुक्रवार की दरमियानी रात जब Gopal Khemka अपने घर पहुंचे, तभी घात लगाए बैठे शूटर ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात का CCTV Footage भी सामने आया था, जिसने पूरे शहर में दहशत फैला दी थी।

सुपारी किलिंग का शक गहराया

सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है। पुलिस को शक है कि किसी ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए शूटर को सुपारी दी थी। फिलहाल, उमेश यादव से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उसे सुपारी किसने दी।

पुलिस की तफ्तीश से खुलेगी साजिश की परतें

शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस केस को संगठित अपराध की कड़ी के रूप में देख रही है। जांच अधिकारी उमेश से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हत्या की साजिश कब और किसके कहने पर रची गई। पुलिस ने इस मामले में और गिरफ्तारियों के संकेत दिए हैं।

पूरा शहर दहशत में, व्यापारी वर्ग में गुस्सा

Gopal Khemka की हत्या के बाद पटना का व्यापारी वर्ग आक्रोशित है। व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उधर, आम जनता भी इस बर्बर हत्या से सदमे में है।

Share This Article
Exit mobile version