बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान पारंपरिक गहने जैसे झुमका, नथिया, भारी चूड़ियां आदि पहनने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश राज्य के Director General of Police (DGP) स्तर से जारी किया गया है और इसका उद्देश्य पुलिस बल की गरिमा, मर्यादा और अनुशासन को बनाए रखना बताया गया है।
पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे थे गहनों के प्रदर्शन
मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कई महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ऐसे श्रृंगार और आभूषण पहन रही हैं जो पुलिस की छवि के अनुकूल नहीं हैं। इससे आम जनता में पुलिस की पेशेवर छवि पर विपरीत असर पड़ता है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि गहनों के ऐसे प्रदर्शन से ड्यूटी के दौरान अनावश्यक ध्यान भटकता है और अनुशासन में कमी आती है।
सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश – तुरंत करें पालन
बिहार के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी और प्रस्तुति पुलिस बल की प्रतिष्ठा को दर्शाती है, ऐसे में निजी सौंदर्य प्रसाधनों का प्रदर्शन अनुचित माना गया है।
सोशल मीडिया पर भी हो रही चर्चा, आमजन कर रहे समर्थन
इस आदेश के जारी होते ही यह विषय सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बन गया है। कई यूजर्स ने इस निर्णय को “प्रोफेशनल अप्रोच” बताया है और कहा है कि यह कदम वर्दी की गरिमा को बनाए रखने के लिए जरूरी था। वहीं, कुछ लोग इसे “व्यक्तिगत आज़ादी पर पाबंदी” भी कह रहे हैं।
महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान आभूषण पहनने पर रोक #patnapolice pic.twitter.com/9jn3fxXUZI
— Rohit Mehta (@bloggermehta) July 7, 2025