Bihar Chief Secretary: तय हो गया नया मुख्य सचिव? इस IAS अधिकारी का नाम सबसे आगे…

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की सेवानिवृत्ति के बाद बिहार में सबसे ताकतवर अफसर कौन? सत्ता के गलियारे में प्रत्यय अमृत का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरा।

Bihar New Chief Secretary Pratyaya Amrit Leads Race
Bihar New Chief Secretary Pratyaya Amrit Leads Race (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है। चुनावी तारीखों की घोषणा भले ही बाकी हो, लेकिन सत्ता और प्रशासनिक गलियारों में नई बिसात बिछनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सूबे के वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा अगस्त में रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में इस अहम पद पर कौन होगा अगला कद्दावर चेहरा? चर्चा तेज है और सूत्रों की मानें तो एक नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा है — वो नाम है प्रत्यय अमृत

कौन-कौन हैं रेस में शामिल?

मुख्य सचिव पद की रेस में 1990 से लेकर 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल हैं। सबसे पहले चैतन्य प्रसाद का नाम आया, लेकिन वे 31 जुलाई 2025 को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद केशव कुमार पाठक का नाम लिया गया, जो इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विशेष सचिव, कैबिनेट सचिवालय में हैं। उनकी बिहार वापसी की संभावना बेहद कम है।

BPSC TRE-4: बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़े बड़े फैसले! चुनाव से पहले परीक्षा, महिलाओं को 35% आरक्षण, क्या सच में बदलेगा खेल?

एस सिद्धार्थ भी हैं दौड़ में लेकिन…

1991 बैच के डॉ. एस सिद्धार्थ, जो फिलहाल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं, भी दौड़ में हैं। लेकिन उनका रिटायरमेंट 30 नवंबर 2025 को है, जिससे विधानसभा चुनावों के बाद उनकी विदाई तय मानी जा रही है।

प्रत्यय अमृत क्यों हैं सबसे आगे?

1991 बैच के आईएएस प्रत्यय अमृत वर्तमान में विकास आयुक्त हैं और साथ ही स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। उनके अनुभव, प्रशासनिक पकड़ और वर्तमान सरकार के साथ बेहतर समन्वय ने उन्हें इस रेस में सबसे आगे ला खड़ा किया है।

पत्नी को बचाने के चक्कर में गई जान! दरवाजे में दौड़ा करंट, देखते ही देखते खत्म हो गई खुशहाल जिंदगी

1992 बैच के अफसरों की भी चर्चा

1992 बैच के दीपक कुमार सिंह, जो ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं, और हरजोत कौर बम्हरा, कला-संस्कृति विभाग की अपर मुख्य सचिव, भी विकल्पों में शामिल हैं। लेकिन सत्ता गलियारे में सबसे मजबूत नाम प्रत्यय अमृत का ही माना जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version