ट्रेन में कुत्ते ने मचाई अफरा-तफरी, 35 मिनट तक रुकी पैसेंजर ट्रेन, यात्री घायल

Bihar News: रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में पालतू कुत्ते की वजह से अफरा-तफरी मच गई, यात्री घायल हुआ और ट्रेन को करीब 35 मिनट रोका गया।

Bihar Train Dog Chaos Rucksual Sitamarhi
Bihar Train Dog Chaos Rucksual Sitamarhi (PC: BBN24/Social Media)

बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह यात्रियों के लिए हैरान करने वाली स्थिति पैदा हो गई। रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन (55578) की महिला बोगी संख्या 051165/C में एक यात्री अपने पालतू कुत्ते को जंजीर से सीट पर बांधकर सफर कर रहा था। कुत्ते के आक्रामक व्यवहार के कारण यात्री बोगी से उतर गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

यात्री पर कुत्ते का हमला, दहशत में लोग

इस घटना के दौरान कुत्ते ने एक यात्री को काट लिया, जिससे वह घायल हो गया। भय के कारण यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। तुरंत ट्रेन मैनेजर ने स्थिति की जानकारी स्टेशन अधिकारियों और RPF को दी।

35 मिनट तक रोकी गई ट्रेन, कोच सील

मामले की गंभीरता देखते हुए वरीय अधिकारियों ने महिला कोच को कागजी कार्रवाई पूरी कर सील कर दिया। इसके बाद सुबह करीब 8 बजे ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस पूरी प्रक्रिया के चलते ट्रेन को लगभग 35 मिनट स्टेशन पर रोका गया।

कुत्ता एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंपा गया

समस्तीपुर मंडल के DRM ज्योति प्रकाश ने बताया कि बरामद पालतू कुत्ते को दरभंगा RPF की मदद से एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ट्रेन में पालतू जानवर को बिना अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के साथ लाना रेलवे नियमों का उल्लंघन है।

Share This Article
Exit mobile version