बिहार के West Champaran जिले के बेतिया में बुधवार को उस वक्त बवाल मच गया जब एक महिला की सर्जरी के दो दिन बाद मौत हो गई। मृत महिला की पहचान Mukesh Yadav की पत्नी Sangeeta Devi (30 वर्ष), निवासी बगही गांव के रूप में हुई है। घटना Yogapatti Block के Fatehpur Chowk स्थित Narayan Nursing Home की है।
बताया जा रहा है कि Sangeeta Devi को बच्चेदानी से जुड़ी समस्या थी। परिवार वाले उन्हें पहले Yogapatti CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले गए थे, लेकिन वहां मौजूद कथित दलालों ने उन्हें सस्ता और बेहतर इलाज का झांसा देकर Narayan Nursing Home भेज दिया।
ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ी, इलाज की बजाय मिला झांसा
सोमवार को Dr. D.P. Singh ने महिला की सर्जरी की थी। ऑपरेशन के बाद अस्पताल ने कहा कि टांका आठ दिन बाद काटा जाएगा और इलाज के नाम पर 35,000 रुपये लिए गए। लेकिन बुधवार सुबह Sangeeta Devi की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब डॉक्टर को बुलाया तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि सब ठीक हो जाएगा।
कुछ घंटों में ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद न तो डॉक्टर मिले और न ही अस्पताल का कोई अन्य स्टाफ।
शव लेकर पहुंचे परिजन, तोड़फोड़ और मारपीट
गुस्साए परिजन शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे और गेट पर हंगामा करने लगे। इस दौरान तोड़फोड़ की गई। अस्पताल में कार्यरत Pintu Kumar, निवासी Piparpati, को भीड़ ने पकड़ लिया और उस पर पैसे लेने का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी।
Pintu Kumar गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे Yogapatti CHC में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, FIR की तैयारी
सूचना मिलते ही Yogapatti Police Station की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Betia GMCH भेजा गया।
थानाध्यक्ष Samrat Singh ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग होम के डॉक्टर और स्टाफ अब भी फरार हैं।