बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा हिना की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटकी मिली लाश, प्रेमी नीरज पर हत्या का आरोप

बिहार के बेगूसराय में संदिग्ध हालात में शादीशुदा महिला की मौत, परिजनों ने प्रेमी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस कर रही है जांच

Patna Married Woman Found Dead Boyfriend Murder Allegation
Patna Married Woman Found Dead Boyfriend Murder Allegation (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां Patna की रहने वाली एक शादीशुदा महिला Hina Kumari की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। Hina का शव एक कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। यह मामला Sahebpur Kamal थाना क्षेत्र के New Jafar Nagar गांव का है, जहां Neeraj Kumar नाम के युवक से मिलने पहुंची हिना की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर

22 वर्षीय Hina Kumari, मुकेश राय की बेटी थी। करीब एक साल पहले मई 2024 में उसकी शादी चकबल्ली गांव के Vaibhav Kumar से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद हिना ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी नीरज के पास चली गई थी। पंचायत के बाद पति ने साथ रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ पटना में रहने लगी थी। इसके बावजूद Hina और Neeraj के बीच बातचीत जारी रही।

कॉल पर प्रेमी ने बुलाया, दो दिन बाद मिली लाश

परिजनों के अनुसार, Neeraj Kumar ने 26 जून को Hina को फोन कर बेगूसराय बुलाया। वह चुपचाप घर से निकल गई। प्रेमी ने उसे अपने घर में रखा। दो दिन बाद 1 जुलाई को नीरज के घर से लगभग 200 मीटर दूर एक बंद कमरे में हिना का शव दुपट्टे से लटका मिला। हाथ पर ब्लेड से कटने के निशान थे और उसका एक पैर नीचे रखे बोरे से सटा हुआ था, जिससे आत्महत्या का शक और गहरा गया।

हत्या का आरोप, प्रेमी और परिवार फरार

Hina के पिता मुकेश राय और मां मोनिका देवी ने आरोप लगाया कि यह हत्या है। Neeraj Kumar, उसके पिता Manohar Rai, मां Renu Devi और भाई ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दावा किया कि नीरज ने साजिश के तहत हिना को बुलाया और पूरे परिवार ने मिलकर उसे मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना पर Ballia DSP और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मौके से ब्लेड बरामद किया गया है। DSP ने बताया कि परिजनों के आने के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ होगा कि हिना की मौत आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या।

पुलिस की टीमें Neeraj Kumar और उसके परिजनों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। इस मामले में कुल 5 लोगों को नामजद किया गया है। गांव में भी लोगों का मानना है कि यह हत्या का मामला है और आरोपी फरार हैं। पूरा इलाका इस सनसनीखेज घटना से स्तब्ध है।

Share This Article
Exit mobile version