मटन नहीं दिया तो दुकानदार को चाकू से गोदा, ₹12,000 लूटकर फरार हुआ बदमाश – देखिए वायरल वीडियो

हाजीपुर के सब्जी मंडी में रात के वक्त दिल दहला देने वाली घटना, मुफ्त मटन मांगने पर आरोपी ने की जानलेवा वारदात

Bihar Shopkeeper Stabbed For Denying Free Mutton
Bihar Shopkeeper Stabbed For Denying Free Mutton (Source: BBN24/Google/Social Media)

हाजीपुर: वैशाली जिले के हाजीपुर स्टेशन चौक सब्जी मंडी में बुधवार देर रात एक खौफनाक वारदात सामने आई। Keshav Singh नामक दुकानदार से जब एक युवक ने मुफ्त में मटन मांगा और इनकार मिला, तो उसने दुकान पर ही चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के दौरान आरोपी Mukul Kumar ने दुकानदार के पास रखे ₹12,000 कैश भी लूट लिए और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

आरोपी पहले भी मांगता था मुफ्त मटन, धमकियां देता था

घायल केशव सिंह ने बताया कि आरोपी मुकुल कुमार अक्सर अपनी गैंग के साथ दुकान पर आता था और बिना पैसे दिए मटन खाता था। जब दुकानदार ने विरोध किया तो उसने धमकी दी थी – “अगर दुकान चलानी है, तो हर महीने ₹5,000 खर्च दो और मटन फ्री में खिलाओ।”

इस घटना की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें आरोपी द्वारा चाकू मारते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV से जुटाए जा रहे सुराग

नगर थाना अध्यक्ष Sunil Kumar ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकुल कुमार RPF और GRP थानों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड में भी शामिल रहा है।

पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version