राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच एक शर्मनाक घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। बीएमपी-1 (Bihar Military Police) की बस चलाने वाले प्राइवेट ड्राइवर पर एक नेपाली महिला ने रेप का आरोप लगाया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है।
नेपाली महिला ने एयरपोर्ट थाना में दर्ज कराया केस
घटना की जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त के परेड रिहर्सल के लिए गांधी मैदान जाने वाली BMP-1 की बस का निजी ड्राइवर नेपाली महिला को बहला-फुसलाकर बस में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तत्परता दिखाते हुए एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया।
डीएसपी अनु कुमारी कर रही हैं जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अनु कुमारी स्वयं एयरपोर्ट थाना पहुंचीं। उन्होंने मीडिया को बताया कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली है और अपने परिजनों से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी होते हुए पटना पहुंची थी। यहीं पर उसकी एक अनजान व्यक्ति से मुलाकात हुई जिसने बस में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
बिहार में चुनावी लापरवाही पर गिरी गाज! पटना के 7 BLO सस्पेंड, बढ़ा प्रशासनिक हड़कंप
फरार है आरोपी, मेडिकल जांच के लिए भेजी गई पीड़िता
घटना की पुष्टि के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है। वहीं आरोपी ड्राइवर की तलाश में छापेमारी भी शुरू हो चुकी है।
क्या पटना पुलिस दिला पाएगी पीड़िता को न्याय?
यह मामला सिर्फ एक महिला के साथ अत्याचार का नहीं, बल्कि पुलिस महकमे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। जिस ड्राइवर को BMP-1 के जवानों को ले जाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी, वह एक महिला की अस्मिता पर हमला करता है और फरार हो जाता है। अब सवाल ये है कि क्या पटना पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को इंसाफ दिला पाएगी?