बेतिया: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे आम नागरिक ही नहीं, बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय से जुड़ा है। आरोप है कि साइबर अपराधियों ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने की कोशिश की है।
फर्नीचर खरीदने के नाम पर ठगी का प्रयास
जानकारी के अनुसार, फर्जी फेसबुक आईडी से डीआईजी राय की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल करते हुए हरकिशोर राय आईपीएस नामक प्रोफाइल बनाई गई। इस आईडी से लोगों को मैसेंजर पर मैसेज भेजकर पैसे मांगे गए। कुछ मामलों में फर्नीचर खरीदने के बहाने ठगी का प्रयास भी किया गया।
1100 करोड़ की मंजूरी या चुनावी मास्टरस्ट्रोक? नीतीश कैबिनेट के 41 फैसलों में बड़ा ऐलान
साइबर थाना में FIR दर्ज, जांच शुरू
इस पूरे मामले में साइबर थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इंस्पेक्टर के अनुसार, इंटरनेट पर जानकारी मिलने के बाद यह पता चला कि डीआईजी के नाम और फोटो का गलत उपयोग हो रहा है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहला मौका नहीं है जब किसी वरिष्ठ अधिकारी की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश हुई हो। पहले भी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगा गया है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की हरकतें डीआईजी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और आम जनता को भी आर्थिक क्षति हो सकती है।
डीआईजी ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश
डीआईजी हरकिशोर राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ अपराध हैं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा हैं। फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर नाम और फोटो की चोरी कर फर्जी अकाउंट बनाना एक दंडनीय अपराध है।
नोट: बिहार में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की मांग या संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क रहें और ऐसी घटनाएं सामने आने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।