बिहार के Darbhanga-Muzaffarpur Highway पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। District Transport Officer (DTO) की टीम जब एनएच-27 पर vehicle checking में जुटी थी, उसी दौरान एक तेज रफ्तार Hyva ट्रक ने चेकिंग में लगी सरकारी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। टक्कर के बाद मौके पर ही Enforcement Sub Inspector (ESI) Munna Kumar की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक Ajay Kumar और एक अन्य कर्मी Ravi Kumar गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल DMCH Darbhanga में भर्ती कराया गया है।
Munna Kumar, जो समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के निवासी थे, चेकिंग टीम का हिस्सा थे। उनके परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है और मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा Reliance Petrol Pump के पास Mabbi थाना क्षेत्र में हुआ, जहां डीटीओ की गाड़ी वाहन चेकिंग में तैनात थी। तभी एक तेज रफ्तार Hyva अचानक सामने से आया और गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी ट्रक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही Motor Vehicle Inspector (MVI) Satish Kumar अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले Hyva Truck की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV footage खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज देने का भरोसा दिलाया है और मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।