पटना: पंजाब मेल एक्सप्रेस में सोमवार को चल रही चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने एक फर्जी TTE को शराब और फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। घटना डाउन पंजाब मेल (Down Punjab Mail) की है, जहां पटना जंक्शन पर GRP ने AC कोच से एक संदिग्ध ट्रॉली बैग के जरिए इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया। पकड़े गए युवक के पास से शराब के अलावा दो मोबाइल फोन, एक टैबलेट, फर्जी नेम प्लेट और एक काले रंग का कोट बरामद किया गया।
कोच में संदिग्ध बैग देख पुलिस को हुआ शक, फिर भागने लगा युवक
रेल पुलिस के अनुसार, सोमवार को पंजाब मेल में नियमित चेकिंग के दौरान एसी कोच A-1 में सीट नंबर 24 के पास एक काले रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध स्थिति में मिला। जब जवानों ने यात्रियों से पूछताछ की तो एक व्यक्ति ने खुद को टिकट चेकिंग अधिकारी बताया और बैग को अपना बताया। जब उससे रेलवे का वैध पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, तो वह घबरा गया और कागजात नहीं दिखा सका।
इसके बाद जब ट्रॉली बैग खोलने को कहा गया तो वह भागने लगा। संदेह होने पर जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है गिरफ्तार युवक
गिरफ्तार किया गया युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के लहुबार गांव का निवासी रजनीकांत यादव है। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से 18 लीटर अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक काला कोट, दो नकली नेम प्लेट और आधार-पैन कार्ड बरामद हुए।
GRP की सक्रियता से हुआ फर्जीवाड़ा उजागर
रेल एसपी ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान GRP की टीम ने इस फर्जी TTE को धर दबोचा। रजनीकांत यादव के खिलाफ रेल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रेल पुलिस का मानना है कि युवक शराब की तस्करी के साथ-साथ यात्रियों से अवैध वसूली की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसकी योजना विफल हो गई।