पूर्णिया में दर्दनाक हादसा: गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के 5 लोग, विधायक ने उठाए सवाल

बिहार के पूर्णिया में रिंग रोड निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर पांच लोगों की मौत, जिला प्रशासन और विधायक आमने-सामने।

Five People Drowned Purnia Bihar Tragedy
Five People Drowned Purnia Bihar Tragedy (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • रिंग रोड निर्माण के गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के पांच लोग
  • मृतकों में एक बच्ची, एक महिला और तीन युवक शामिल
  • विधायक ने हादसे को प्रशासनिक लापरवाही बताया

बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। कसबा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में रिंग रोड निर्माण के लिए बालू खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची, एक महिला और तीन युवक शामिल हैं।

कैसे हुई घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिवार की एक बच्ची गड्ढे में गिर गई। उसे बचाने के लिए परिजन एक-एक करके पानी में उतरे, लेकिन सभी की डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है।

जिला प्रशासन का बयान

पूर्णिया के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि यह हादसा बच्ची को बचाने की कोशिश में हुआ। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डीएम ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

विधायक ने साधा निशाना

कसबा के विधायक अफाक आलम ने इस दुर्घटना को “आपदा नहीं, बल्कि लापरवाही से हुई मानव-जनित दुर्घटना” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गड्ढे की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन विभाग ने लापरवाही बरती, जिसके कारण आज इतनी बड़ी त्रासदी सामने आई।

Share This Article
Exit mobile version