पटना में रातों-रात तबाही मचा सकती है दरधा नदी! केंद्रीय जल आयोग का अलर्ट, खतरे के निशान से ऊपर पानी

पटना के धनरूआ-मसौढ़ी इलाके में कभी भी फूट सकता है बाढ़ का कहर, दरधा नदी ने तोड़ा 2019 का रिकॉर्ड, कोल्हाचक गांव सबसे बड़ा खतरा

Flood Alert In Patna Dardha River Danger
Flood Alert In Patna Dardha River Danger (Source: BBN24/Google/Social Media)

PATNA: बिहार में भारी बारिश ने एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा दिया है और अब इसकी जद में पटना आ गया है। केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) ने पटना के धनरूआ और मसौढ़ी इलाके में बाढ़ का हाई अलर्ट जारी किया है। दरधा नदी (Dardha River) का जलस्तर अब खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है और हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं।

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक कोल्हाचक गांव के पास दरधा नदी का जलस्तर गुरुवार रात 8 बजे 55.99 मीटर मापा गया, जो खतरे के निशान 55.48 मीटर से 0.51 मीटर ज्यादा है। यही नहीं, नदी का जलस्तर हर घंटे 40 मिमी की रफ्तार से बढ़ रहा है। यह वही आंकड़ा है जो 2019 में भी दर्ज किया गया था, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार नदी अपने पुराने रिकॉर्ड को पार कर लेगी।

Lucknow Murder Mystery: 6 साल की बेटी ने देख लिया मां का गंदा राज, फिर जो हुआ वो रूह कंपा देगा!

पटना के धनरूआ और मसौढ़ी में तबाही की आशंका

दरधा नदी के उफान ने पटना के धनरूआ और मसौढ़ी इलाके के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोल्हाचक गांव अगर दरधा का पानी नहीं रोक सका तो यह क्षेत्र पूरी तरह डूब सकता है। खासकर मसौढ़ी का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो सकता है, जहां के लोग पहले कभी ऐसी आपदा का सामना नहीं कर पाए हैं।

जहानाबाद में भी तबाही, पटना की बारी

दरधा नदी का पानी जहानाबाद में पहले ही तबाही मचा चुका है। जहानाबाद के जाफरगंज पुलिया पर पानी भर जाने से एसएस कॉलेज जाने वाली सड़क बंद हो चुकी है। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। अब यही पानी पटना की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।

प्रशांत किशोर का एडीजी पर तीखा वार: क्या बिहार पुलिस की आंखों पर पड़ा है पर्दा?

बरसाती नदी बनी संकट की वजह

दरधा नदी एक बरसाती नदी है, जो जहानाबाद होते हुए पटना में प्रवेश करती है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने इसे विकराल बना दिया है। अगर बारिश यूं ही जारी रही तो पटना के धनरूआ और मसौढ़ी इलाके में हालात बेकाबू हो सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version