Lucknow Murder Mystery: 6 साल की बेटी ने देख लिया मां का गंदा राज, फिर जो हुआ वो रूह कंपा देगा!

लक्जरी लाइफ के नशे में डूबी मां ने मासूम बेटी को बेरहमी से मारा, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

Lucknow Mother Kills Daughter For Lover
Lucknow Mother Kills Daughter For Lover (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी Saynara alias Sona की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह जानकर हर किसी की रूह कांप उठेगी। बच्ची ने मां को उसके प्रेमी Udit Jaiswal के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बाप को सब बताने की धमकी दी तो मां ने प्रेमी संग मिलकर बच्ची को मार डाला।

होटल, शराब, डांस और मासूम की मौत

Lucknow के Kaisarbagh Khandari Bazar में रहने वाली Roshni Khan alias Naaz ने पति Shahrukh से 10 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों की 6 साल की बेटी Sona थी। लेकिन Naaz को महंगे शौक और लिव-इन पार्टनर Udit Jaiswal के साथ अय्याशी भाने लगी। शराब, होटल और डांस के बीच Naaz ने पति को घर से भगा दिया। बेटी Sona को प्रेमी Udit पसंद नहीं था। वह उसे ‘गंदा अंकल’ कहती थी।

13 जुलाई की रात बनी काल रात

13 जुलाई को Udit घर आया। Naaz ने शराब पी और टू पीस पहनकर अश्लील डांस करने लगी। Music की आवाज से Sona जाग गई। मां को इस हाल में देखकर चिल्लाने लगी। वह पापा को सब बताने पर अड़ी रही। तभी मां ने पहले पीटा, फिर बिस्तर पर पटककर पेट पर चढ़ गई। बच्ची चीखी तो Udit ने मुंह दबाकर उसे हमेशा के लिए शांत कर दिया।

प्रशांत किशोर का एडीजी पर तीखा वार: क्या बिहार पुलिस की आंखों पर पड़ा है पर्दा?

मर्डर के बाद पार्टी और शव को बेड में छुपाया

हत्या के बाद भी दोनों को रहम नहीं आया। शराब, मीट की पार्टी हुई। फिर थककर Naaz ने मासूम का शव बेड के अंदर छुपा दिया और उसी पर सो गई। 14 जुलाई को दोनों ने शव ठिकाने लगाने की साजिश रची लेकिन हिम्मत नहीं हुई।

पति को फंसाने के लिए रचे तीन प्लान

Naaz ने पति को फंसाने के लिए तीन प्लान बनाए। पहले शव को गोमती किनारे फेंकने का सोचा, फिर इंदिरा नहर में डालने की योजना बनाई। दोनों प्लान फेल होने पर तीसरे प्लान में 14-15 जुलाई की रात पुलिस को कॉल कर झूठ बोला कि Shahrukh ने बेटी की हत्या कर दी।

सिर्फ ‘कुत्ते को बांध लो’ कहने पर बरसी गोलियां! गाजियाबाद में कारोबारी को मारी गोली, गांव में दहशत

पुलिस जांच में खुली साजिश की परतें

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव सड़ चुका था, कीड़े लग गए थे। इससे शक हुआ और जब Naaz और Udit से सख्ती से पूछताछ हुई तो दोनों ने गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने 16 जुलाई को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मां का खौफनाक चेहरा: जेठ-ननद-सास को भी भेजा था जेल

पुलिस जांच में सामने आया कि Naaz ने प्रेमी संग रहने के लिए तीन महीने पहले अपने जेठ, सास और दो ननद पर बेटी से रेप का झूठा केस लगवाकर जेल भिजवा दिया था। फिर 18 मई को पति को घर से निकाल दिया। आखिरकार मासूम की जान भी ले ली।

Share This Article
Exit mobile version