गोपाल खेमका मर्डर केस: STF एनकाउंटर में ढेर हुआ ‘विकास’, हथियारों का काला कारोबार आया सामने

गोपाल खेमका मर्डर केस में बड़ा खुलासा! STF एनकाउंटर में ढेर हुआ 'विकास', हथियारों का काला कारोबार आया सामने

Gopal Khemka Murder Case Vikas Encounter Patna Stf
Gopal Khemka Murder Case Vikas Encounter Patna Stf (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी अब तेजी से सुलझती नजर आ रही है। मंगलवार सुबह पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इस केस से जुड़े एक अहम आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि विकास अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ा था और लंबे समय से राजधानी में हथियारों का कारोबार कर रहा था।

पुलिस पर चलाई थी गोली, जवाबी कार्रवाई में मारा गया

STF के अनुसार, सोमवार देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने विकास के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान विकास ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में STF ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ में विकास मारा गया। उसके पास से कई देशी हथियार भी बरामद किए गए हैं।

एक दिन पहले हुआ था हत्यारे उमेश यादव की गिरफ्तारी

पुलिस ने सोमवार को गोपाल खेमका की हत्या के आरोप में शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि हत्या की सुपारी उमेश को दी गई थी और सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर से उसका चेहरा मेल खा रहा है।

सुपारी देने वाला कौन? पुलिस दोपहर में करेगी खुलासा

इस केस में नया मोड़ तब आया जब उमेश यादव ने पूछताछ में अशोक शाह का नाम लिया, जो कथित रूप से हत्या का मास्टरमाइंड है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशोक शाह और गोपाल खेमका के बीच पुरानी रंजिश हो सकती है। इस बारे में विस्तार से जानकारी आज दोपहर 11 बजे IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिकेय शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेंगे।

मामला अब पूरी तरह संगीन, STF की निगरानी में बाकी आरोपी

गोपाल खेमका मर्डर केस अब संगठित क्राइम और सुपारी किलिंग की ओर इशारा कर रहा है। STF बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस केस के माध्यम से बिहार में अवैध हथियारों के जाल और सुपारी किलिंग गैंग का पर्दाफाश होता दिख रहा है।

Share This Article
Exit mobile version