बिहार के दरभंगा में बेकाबू Highwa ने मचाया तांडव, 6 से ज्यादा को रौंदा, ड्राइवर की पिटाई, 5 थानों की पुलिस मौके पर

Highwa Accident in Darbhanga: तेज रफ्तार हाईवा ने दरभंगा शहर में मचाई तबाही, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को खदेड़ कर पीटा, हालात संभालने के लिए पांच थानों की पुलिस बुलाई गई

Highwa Accident Darbhanga Bihar News
Highwa Accident Darbhanga Bihar News (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • दरभंगा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार हाईवा ने मचाई तबाही
  • ड्राइवर को पीटकर किया घायल, पुलिस ने मुश्किल से बचाया
  • 5 थानों की पुलिस ने हालात पर पाया काबू

दरभंगा: मंगलवार देर रात बिहार के दरभंगा शहर में एक तेज रफ्तार Highwa (हाईवा ट्रक) ने तांडव मचा दिया। बेकाबू हाईवा ने सड़क किनारे खड़े और गुजर रहे 6 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को खदेड़कर पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के बाद Highwa चालक भागने की कोशिश में था लेकिन दर्जनों लोगों ने बाइक से पीछा कर दारूभट्टी चौक के पास उसे पकड़ लिया। वहां से वह Rahamganj की ओर भागा, लेकिन पहले से जाम सड़क के कारण ट्रक फंस गया। इसी दौरान पीछा कर रही भीड़ ने चालक को ट्रक से खींचकर नीचे उतारा और जमकर पीटा।

घटना की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। हालात बेकाबू होते देख लहेरियासराय, नगर कोतवाली, बेंता, विश्वविद्यालय सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। घायल चालक को पुलिस ने कब्जे में लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया।

DMCH से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चालक की पहचान सौरभ कुमार (उम्र 30) के रूप में हुई है, जो भागलपुर के नारायणपुर का रहने वाला है। उसके साथ खलासी सूरज कुमार (25) भी घायल है। दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है।

हाईवा द्वारा कुचले गए लोगों में से कुछ को DMCH में और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share This Article
Exit mobile version