दरभंगा: मंगलवार देर रात बिहार के दरभंगा शहर में एक तेज रफ्तार Highwa (हाईवा ट्रक) ने तांडव मचा दिया। बेकाबू हाईवा ने सड़क किनारे खड़े और गुजर रहे 6 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को खदेड़कर पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी।
स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के बाद Highwa चालक भागने की कोशिश में था लेकिन दर्जनों लोगों ने बाइक से पीछा कर दारूभट्टी चौक के पास उसे पकड़ लिया। वहां से वह Rahamganj की ओर भागा, लेकिन पहले से जाम सड़क के कारण ट्रक फंस गया। इसी दौरान पीछा कर रही भीड़ ने चालक को ट्रक से खींचकर नीचे उतारा और जमकर पीटा।
घटना की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। हालात बेकाबू होते देख लहेरियासराय, नगर कोतवाली, बेंता, विश्वविद्यालय सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। घायल चालक को पुलिस ने कब्जे में लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया।
DMCH से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चालक की पहचान सौरभ कुमार (उम्र 30) के रूप में हुई है, जो भागलपुर के नारायणपुर का रहने वाला है। उसके साथ खलासी सूरज कुमार (25) भी घायल है। दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
हाईवा द्वारा कुचले गए लोगों में से कुछ को DMCH में और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।