Jamui Moharram: भीड़ के बीच लहराया ‘फिलिस्तीन’ का झंडा, क्या साजिश थी जुलूस में? जांच में जुटा प्रशासन

जमुई में मोहर्रम के जुलूस के दौरान युवक ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा, प्रशासन ने शुरू की जांच, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Jamui Moharram Palestine Flag Investigation
Jamui Moharram Palestine Flag Investigation (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने से मचा बवाल
  • वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने जांच के दिए आदेश
  • एसडीपीओ बोले- दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

जमुई (Jamui) में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उस वक्त सनसनी फैल गई, जब भीड़ के बीच एक युवक ने फिलिस्तीन (Palestine) का झंडा लहराया। यह नजारा तब देखने को मिला जब नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के भक्षियार मोहल्ला से ताजिया जुलूस गुजर रहा था। बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन एक झंडे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

थाना चौक पर हुआ मामला, वीडियो हुआ वायरल

यह पूरा दृश्य थाना चौक पर कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसडीपीओ बोले- दोषी नहीं बख्शे जाएंगे

मामले को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा, “वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है, और जो भी युवक इसमें शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोहर्रम के मौके पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सवाल उठे सुरक्षा व्यवस्था पर

इस घटना के बाद प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जुलूस निकालने से पहले शांति समिति की बैठक हो चुकी थी और लाइसेंस जारी किया गया था, तो फिर ऐसी लापरवाही कैसे हुई?

जांच में जुटा जिला प्रशासन

जिला प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर उस युवक की पहचान की जा रही है जिसने झंडा लहराया था। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version