बिहार में मुहर्रम पर हिंसा की आग: दरभंगा में ASI पर हमला, कटिहार-समस्तीपुर में बवाल से दहशत

मोहर्रम के जुलूस में शांति की जगह हिंसा! दरभंगा में पुलिसकर्मी को चाकू मारा, कटिहार में पथराव और समस्तीपुर में दुकानें तोड़ी गईं; तीन जिलों में तनाव के हालात, भारी पुलिस तैनात

Bihar Muharram Violence Darbhanga Katihar Samastipur Asi Attacked
Bihar Muharram Violence Darbhanga Katihar Samastipur Asi Attacked (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • दरभंगा में एएसआई अमित कुमार को मोहर्रम जुलूस के दौरान चाकू मारा गया
  • कटिहार में दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव में 24 से अधिक लोग घायल
  • समस्तीपुर में पूजा की दुकान पर हमला, तोड़फोड़ और मारपीट

बिहार में मुहर्रम के मौके पर जुलूस के दौरान अलग-अलग जिलों से हिंसक झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं। दरभंगा में एक ASI अमित कुमार को चाकू मार दिया गया। कटिहार में दो पक्षों के बीच पथराव में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं समस्तीपुर में एक पूजा सामग्री की दुकान पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। फिलहाल तीनों जिलों में स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

कटिहार में दो समुदायों के बीच भीषण पथराव, कई घायल

कटिहार के वार्ड नंबर 34, नया टोला इलाके में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। पत्थरबाजी में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने आसपास के घरों की खिड़कियां तोड़ीं, वाहन क्षतिग्रस्त किए और सीसीटीवी कैमरे भी तहस-नहस कर दिए। स्थिति बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है लेकिन तनाव बरकरार है।

दरभंगा में ASI को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ASI अमित कुमार, जो लखीसराय थाने में तैनात हैं, को चाकू मार दिया गया। हमले के आरोप में पुलिस ने मो. रब्बानी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल हालात पर काबू पा लिया। घटना के बाद शहर में सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।

समस्तीपुर में पूजा की दुकान में जमकर तोड़फोड़

समस्तीपुर के मारवाड़ी बाजार में उस वक्त तनाव फैल गया जब मोहर्रम जुलूस के दौरान एक पूजा सामग्री की दुकान को निशाना बनाया गया। शटर बंद होने के बावजूद दुकान के अंदर तोड़फोड़ की गई और दुकानदारों से मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की।

Share This Article
Exit mobile version