बिहार के कटिहार ज़िले में रविवार को Muharram के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच ज़बरदस्त हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। Arvind Kumar Chaudhary, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है लेकिन जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नए टोला में उपद्रव, पत्थरबाज़ी में पुलिसकर्मी और आम लोग घायल
कटिहार शहर के नए टोला मोहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई जब Muharram के ताज़िया जुलूस के दौरान अचानक दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। उपद्रवियों ने ताजियों के रास्ते में आए मोहल्ले के लोगों पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। इसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद डीएसपी, एसपी सहित स्थानीय विधायक घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है और कुछ घरों पर भी उपद्रवियों ने हमला किया।
वीडियो में दिखी हिंसा की तस्वीरें, उपद्रवियों पर केस दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उपद्रवी लाठी-डंडों से मारपीट करते, गाड़ियों के शीशे तोड़ते और पथराव करते नज़र आए। कई घरों की खिड़कियों और दीवारों को नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।
सरकार ने जारी किया आदेश, सोशल मीडिया से भड़क सकता था माहौल
स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए गृह विभाग ने सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि अफवाहों और भड़काऊ वीडियो/मैसेज के चलते कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है, इसीलिए 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहेंगी।
कटिहार में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, हर गतिविधि पर नजर
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। Arvind Kumar Chaudhary ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सतर्कता ज़रूरी है। सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।”