पटना में युवक की रहस्यमयी मौत: कमरे में मिली लाश, एक कान गायब… मर्डर या साजिश?

गया से पटना आए कौशलेंद्र की लाश घर में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Patna Murder Kaushlendra Body Found Ear Missing
Patna Murder Kaushlendra Body Found Ear Missing (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना के पीरबहोर इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। कौशलेंद्र, जो मूल रूप से Gaya जिले के रहने वाले थे, पटना के Bakarganj Sagar Market में किराए पर रहते थे। रविवार की देर रात उनका शव कमरे में मिला।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये हत्या है। परिजनों ने बताया कि कौशलेंद्र के शव की हालत बेहद डरावनी थी और उनका एक कान भी काट लिया गया था। इसी वजह से परिवार का शक गहरा हो गया है कि उनके बेटे की बेरहमी से हत्या की गई है।

बंद कमरे से ‘ठगी का साम्राज्य’! JDU युवा सचिव Harshit Kumar के ठिकाने से मिली ‘साइबर फ्रॉड फैक्ट्री’

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोग भी घर के बाहर जमा हो गए और तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इधर, सूचना मिलते ही Pirbahor Police मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है लेकिन परिजनों के आरोप के बाद हत्या के ऐंगल पर भी गहनता से तफ्तीश शुरू हो गई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की कड़ी को जोड़ा जा सके।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके। वहीं, इलाके में कौशलेंद्र की मौत को लेकर कई तरह की कहानियां और अफवाहें भी तैरने लगी हैं।

Share This Article
Exit mobile version