पटना में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान जाते समय ट्रक-ऑटो टक्कर, 8 की मौत, 5 घायल

हिलसा-दनियावां रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक की टक्कर से गंगा स्नान करने निकले लोगों की गई जान

Patna Road Accident Truck Auto Collision
Patna Road Accident Truck Auto Collision (PC: BBN24/Social Media)

पटना: राजधानी पटना के दनियावां इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हिलसा-दनियावां रोड पर तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे।

हादसा कैसे हुआ?

मिली जानकारी के मुताबिक, हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।

घायलों को पटना रेफर

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version