पटना: राजधानी पटना के दनियावां इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हिलसा-दनियावां रोड पर तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे।
हादसा कैसे हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक, हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।
घायलों को पटना रेफर
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है।
दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु हो गई।
— District Administration Patna (@dm_patna) August 23, 2025
सभी मृतक नालंदा जिला के हिलसा थाना के रेडी मालामा के निवासी हैं। ये सभी लोग फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे।
ज़िलाधिकारी,…