पटना: राजधानी पटना के व्यस्त Railway Station से एक ढाई साल का बच्चा संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। यह घटना शनिवार की सुबह Platform Number 10 पर हुई जब महिला अपने बच्चे के साथ बैठी थी। बच्चे के लापता होने के बाद Rail SP A.S. Thakur ने Special Investigation Team (SIT) का गठन किया है और स्टेशन परिसर के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
राधा देवी, जो Jitendra Kumar की पत्नी हैं और Sitamarhi की रहने वाली हैं, पटना स्टेशन से गांव जाने के लिए निकली थीं। उन्होंने बताया कि पति से झगड़े के बाद वह अपने बेटे Sonu के साथ स्टेशन पहुंची थीं और वहीं एक संदिग्ध व्यक्ति से कई घंटों तक बातचीत करती रहीं।
महिला की सहमति से बच्चा खेल रहा था, फिर अचानक हुआ गायब
रेल पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, 40-42 वर्ष का एक लंबा-चौड़ा व्यक्ति उनके पास आया और बच्चे से खेलने लगा। महिला किसी से फोन लेकर अपने पति को कॉल करना चाहती थी, इसी बीच वह व्यक्ति Sonu को लेकर गायब हो गया।
बच्चा अचानक लापता होने पर महिला ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और Karbigahiya तक बेटे को खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद Railway Police Station में केस दर्ज कराया गया।
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, छापेमारी जारी
SP A.S. Thakur ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को बच्चे को ले जाते हुए देखा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है और जगह-जगह raid चल रही है। पुलिस का मानना है कि यह मामला child trafficking से जुड़ा हो सकता है।
पटना रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना Railway Protection Force (RPF) और Government Railway Police (GRP) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर कैमरे और जांच के दावे किए जाते हैं, वहीं ऐसी घटनाएं पुलिस की तैयारियों की पोल खोल देती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना
घटना के बाद Twitter और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने बच्चा जल्द बरामद करने की मांग की है और आरोपी की गिरफ्तारी की अपील की है।