पटना के किदवईपुरी में मां की रहस्यमयी मौत से हड़कंप, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

तीन बच्चों की मां Srishti Sinha की संदिग्ध हालात में मौत, मायकेवालों ने कहा- "ये सुसाइड नहीं, मर्डर है"

Patna Woman Suspicious Death Kidwaipuri Murder Or Suicide
Patna Woman Suspicious Death Kidwaipuri Murder Or Suicide (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी पटना के पॉश इलाके Kidwaipuri में एक महिला की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान Srishti Sinha के रूप में हुई है, जो नवादा की रहने वाली थी और फिलहाल अपने पति के साथ किदवईपुरी में रह रही थी। मौत की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

मायकेवालों का आरोप – “ये मर्डर है”

सृष्टि सिन्हा की बहन Jyotsna ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर गुमराह किया गया। उन्हें कुछ घंटों तक यह कहा गया कि लड़की जिंदा है और उसे बचाया जा रहा है। इसी बीच वे पुलिस को भी समय पर सूचित नहीं कर सके। ज्योत्सना के मुताबिक, सृष्टि की हत्या उसके पति और सास ने मिलकर की है।

मृतका की सास Neelam Singh का दावा है कि Srishti ने आत्महत्या की है, लेकिन मायके वालों का आरोप है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित मर्डर है।

तीन बच्चों की मां थी मृतका, परिवार में मातम

सृष्टि सिन्हा तीन बच्चों की मां थीं – जिनकी उम्र क्रमशः 11, 9 और 7 साल है। एक पल में इन बच्चों ने अपनी मां को खो दिया, और पूरा परिवार शोक में डूबा है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फिलहाल Patna Police ने शव को कब्जे में लेकर PMCH भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है – यह आत्महत्या है या फिर हत्या, इस पर जल्द ही स्पष्टता आएगी।

पटना जैसे शहर में एक शिक्षित महिला की संदिग्ध हालात में मौत ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article
Exit mobile version