Bihar से अपहृत Khushi Kumari का शव मिला UP में, स्कूल बैग क्लास में छूटा, बच्ची गायब!

सीवान के मैरवा से लापता नाबालिग Khushi Kumari का शव उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप के पास बरामद, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Girl Kidnapped Found Dead Up Sohanpur Petrol Pump
Bihar Girl Kidnapped Found Dead Up Sohanpur Petrol Pump (Source: BBN24/Google/Social Media)

Bihar Crime: बिहार के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा Khushi Kumari की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। दो जुलाई को स्कूल जाने के बाद से लापता Khushi Kumari का शव उत्तर प्रदेश के सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास से बरामद हुआ। बच्ची की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया है।

स्कूल से गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी

Khushi Kumari, जो बड़गांव मध्य विद्यालय की छात्रा थी, दो जुलाई की सुबह 9 बजे स्कूल के लिए निकली थी। परिजनों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं लौटी, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। अगले दिन जब वे स्कूल पहुंचे तो Khushi का बैग तो कक्षा में मिला लेकिन वह खुद गायब थी। शिक्षकों ने बताया कि वह बैग छोड़कर कहीं चली गई थी।

गुमशुदगी के बाद FIR, अब मिली लाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए Khushi Kumari की मां आरती देवी ने मैरवा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज की। इसके बाद गुरुवार को शाम करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र में सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही परिजनों ने शव की पहचान Khushi Kumari के रूप में की।

अपहरण, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

बनकटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मैरवा थाना की पुलिस भी मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अपहरण, हत्या या आत्महत्या का मामला है। अभी तक स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं – क्या वह लापरवाह था या कुछ छिपा रहा है?

गांव में मातम, पुलिस जल्द खोलेगी राज़

Khushi Kumari की रहस्यमयी मौत ने गांव में मातमी सन्नाटा फैला दिया है। परिजन सदमे में हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version