PM Modi का बिहार में बड़ा मास्टरस्ट्रोक! चुनाव से पहले मोतिहारी से देंगे 7217 करोड़ की सौगात, जानिए क्या है खास

डेढ़ महीने में तीसरी बार बिहार आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, मोतिहारी से नई ट्रेनों से लेकर सड़कों तक का करेंगे उद्घाटन, 4 अमृत भारत ट्रेनें भी होंगी लॉन्च

Pm Modi Bihar Visit Motihari 7217 Crore Projects
Pm Modi Bihar Visit Motihari 7217 Crore Projects (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • PM Modi का डेढ़ महीने में तीसरी बार बिहार दौरा, मोतिहारी से देंगे 7217 करोड़ की सौगात
  • 4 नई Amrit Bharat Trains की शुरुआत, दिल्ली और लखनऊ की कनेक्टिविटी होगी मजबूत
  • ग्रामीण विकास योजनाओं में 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ की आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री Narendra Modi आज एक बार फिर बिहार के दौरे पर हैं। बीते डेढ़ महीने में ये उनका तीसरा बिहार दौरा है। शुक्रवार को मोतिहारी (Motihari) में आयोजित भव्य जनसभा से मोदी 7217 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं। इसके साथ ही 4 नई Amrit Bharat Trains को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

मोतिहारी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डेढ़ लाख लोगों की जुटान

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे मोतिहारी के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने यहां लगभग डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। भीड़ को संभालने के लिए 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उत्तर बिहार के कई जिलों से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

पटना शूटआउट में बड़ा खुलासा! ‘बादशाह’ ने प्लान किया था चंदन मिश्रा का मर्डर, शेरू गैंग की एंट्री से साजिश में नया ट्विस्ट

4 नई Amrit Bharat Trains की सौगात

पीएम मोदी की मोतिहारी रैली का सबसे बड़ा आकर्षण चार नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत है। इनमें:

  • राजेंद्र नगर टर्मिनल (Patna) से नई दिल्ली
  • बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (Anand Vihar Terminal)
  • दरभंगा से लखनऊ (Gomti Nagar)
  • मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए लखनऊ (Gomti Nagar)

इन ट्रेनों से बिहार और अन्य राज्यों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

सड़क और रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास

प्रधानमंत्री एनएच-319 के परारिया से मोहनियां तक 4-लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे जिसकी लागत 820 करोड़ रुपये है। आरा बायपास के 4-लेन निर्माण का भी शिलान्यास होगा। ये बायपास आरा-मोहनियां एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ेगा।

रेल परियोजनाओं में 4080 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण की आधारशिला रखी जाएगी।

PM Modi Bihar Visit: क्यों 18 जुलाई को मोतिहारी में बंद रहेंगे स्कूल? प्रशासन का बड़ा फैसला

STPI और ग्रामीण विकास योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री दरभंगा में नए Software Technology Parks of India (STPI) का उद्घाटन करेंगे और पटना के STPI में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण विकास के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की जाएगी और कुछ लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपी जाएंगी।

Share This Article
Exit mobile version