नवादा: बिहार पुलिस ने नवादा जिले में एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें शराब को ऑयल टैंकर की गुप्त तह में छिपाकर ले जाया जा रहा था। यह पूरा ऑपरेशन दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म Pushpa की तस्करी स्टाइल जैसा दिखा।
गोविंदपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक इंडियन ऑयल (Indian Oil) का टैंकर (नंबर: BR-09G-GB-7821) गोविंदपुर चौक के पास से गुजरने वाला है जिसमें कुछ संदिग्ध सामग्री हो सकती है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टैंकर को रोका और जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर एक सीक्रेट कम्पार्टमेंट से सैकड़ों पेटियां विदेशी शराब बरामद हुईं।
टैंकर चला रहा चालक उपेन्द्र तुरिया, जो कि झारखंड के धनबाद का रहने वाला है, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार यह शराब छत्तीसगढ़ से बिहार लाई जा रही थी, जहां 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है।
राजौली के डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि तस्करों ने टैंकर के अंदर एक गुप्त तह बनाई थी जो बाहर से बिल्कुल सामान्य तेल टैंकर की तरह लगती थी। “बिना खुफिया जानकारी के इसे पकड़ना असंभव था,” उन्होंने कहा।
पुलिस को शक है कि यह शराब तस्करी किसी बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल बरामद शराब की गिनती की जा रही है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ जारी है ताकि पूरी साजिश का खुलासा हो सके।