पूर्णिया में रविवार को कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई रूट्स पर नो-एंट्री और डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्रतिबंध रविवार सुबह से कई घंटों तक प्रभावी रहेगा।
किन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक बैन?
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक –
- महेंद्रपुर–चांदपुर रोड और गुंडा चौक–बीरपुर रोड पर सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
- जीरो माइल से खुश्कीबाग होते हुए लाइन बाजार तक जाने वाले रास्ते पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यावसायिक (मालवाहक) वाहन नहीं चल सकेंगे।
- NH-131A पर पूर्णिया जिला सीमा के भीतर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।
- बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
- फोर्ड कंपनी चौक से पंचमुखी मंदिर होते हुए लाइन बाजार तक का मार्ग सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा।
- पंचमुखी मंदिर से रामबाग होकर कसबा रोड पर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- कप्तान पुल से फातिमा नर्सिंग होम होते हुए रामबाग रोड पर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
- पूर्णिया–अररिया NH पर कसबा से अररिया तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक रोका जाएगा।
- बिहार टॉकीज मोड़ से होप चौक रोड और लाइन बाजार से रजनी चौक रोड पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी।
हालांकि, जीरो माइल से मरंगा बाइपास रोड सामान्य रूप से खुला रहेगा।
आपातकालीन सेवाओं पर छूट
एडवाइजरी में साफ किया गया है कि एंबुलेंस, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड और अस्पताल जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साथ ही, प्रतिबंधित मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस, लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट, संकेतक बोर्ड और वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की गई है। गलत ढंग से खड़े वाहनों को हटाने के लिए टोइंग क्रेन और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।