पति की हत्या की साजिश! RJD विधायक Reetlal Yadav की पत्नी Rinku Devi का सनसनीखेज आरोप

पटना में Bihar Assembly Speaker से मिलीं RJD विधायक की पत्नी, बोलीं- एक वरीय अधिकारी जान से मारना चाहता है, नाम लिया तो बच्चों की भी जान खतरे में

Reetlal Yadav Wife Claims Conspiracy By Senior Officer
Reetlal Yadav Wife Claims Conspiracy By Senior Officer (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: Bihar की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। RJD विधायक Reetlal Yadav की पत्नी Rinku Devi ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति की जान को खतरा है। उन्होंने साफ कहा कि एक वरीय अधिकारी Reetlal Yadav को मारना चाहता है। उन्होंने ये बयान पटना में Bihar Assembly Speaker Nand Kishore Yadav से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने दिया।

Rinku Devi ने कहा कि अगर उन्होंने उस अधिकारी का नाम लिया, तो उन्हें और उनके बच्चों को भी जान से मार दिया जाएगा। इसी वजह से वह नाम उजागर करने से बच रही हैं।

विधानसभाध्यक्ष से मिलकर पुलिस-प्रशासन की की शिकायत

RJD विधायक की पत्नी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने विधानसभाध्यक्ष से कहा कि उन्हें कहीं और से कोई मदद नहीं मिली, इसलिए वह उनके पास आई हैं। उन्होंने बताया कि, “हमने कहा कि हमारे पति एक सम्माननीय व्यक्ति हैं और उनके साथ जेल में जो व्यवहार हो रहा है, वह निंदनीय है। पुलिस हमारे घर रात में आकर दीवार कूद जाती है।”

उन्होंने बताया कि Bihar Assembly Speaker ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह प्रशासन से बात करेंगे।

“नाम लिया तो हमें और बच्चों को मार देंगे”

जब उनसे यह पूछा गया कि आखिर वह अधिकारी कौन है, जो उनके पति की जान लेना चाहता है, तब Rinku Devi ने जवाब दिया, “वह बहुत वरीय अधिकारी हैं। अगर हमने नाम ले लिया, तो वह हमें और हमारे बच्चों को भी खत्म कर देंगे। मेरे पति अभी उनके कंट्रोल में हैं। इसलिए हम कुछ नहीं बोल रहे।”

तबीयत बिगड़ने के बाद शुरू हुआ बवाल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले Bhagalpur जेल में बंद Reetlal Yadav की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जेल प्रशासन के अनुसार, विधायक ने विशेष सुविधा की मांग करते हुए अनशन शुरू कर दिया था। उन्होंने खाना और पानी तक छोड़ दिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

इस घटना के बाद से Rinku Devi लगातार मीडिया और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही हैं। उनका दावा है कि यह सबकुछ एक साजिश के तहत हो रहा है, जिसका मकसद उनके पति की हत्या करना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

RJD विधायक Reetlal Yadav की पत्नी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजनीतिक गलियारों में हलचल है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कौन है वह वरीय अधिकारी जो एक विधायक को खत्म करने की साजिश रच रहा है?

Share This Article
Exit mobile version