6 महीने के बेटे ने उठाई पिता की चिता: मौत के बाद की ये अंतिम विदाई सबको कर गई हैरान!

बिहार के बेतिया में दर्दनाक घटना, सांप के काटने से हुई युवक की मौत, 6 माह के बेटे ने पिता को दिया मुखाग्नि, गांव में पसरा मातम

Six Month Old Son Cremates Father Bihar News
Six Month Old Son Cremates Father Bihar News (Source: BBN24/Google/Social Media)

बेतिया (पश्चिम चंपारण): बिहार के रामनगर थाना क्षेत्र से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय युवक Parshuram Ram की मौत सांप के डसने से हो गई। लेकिन इस खबर को चर्चा में तब लाया जब मृतक के केवल 6 महीने के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। यह मंजर जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं।

खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा

घटना गुदगुदी पंचायत के चमरढ़िया बड़गांव की है। जानकारी के अनुसार, Parshuram Ram खेत में काम कर रहे थे तभी उन्हें सांप ने काट लिया। पहले तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जैसे ही वे घर लौटे, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

झाड़-फूंक से नहीं मिली राहत, गांव में छाया मातम

युवक के परिजन उनकी जान बचाने के लिए पारंपरिक झाड़-फूंक का सहारा भी लेते रहे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। जैसे ही खबर पूरे गांव में फैली, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे दर्दनाक क्षण तब आया जब परशुराम की चिता को उनके 6 महीने के बेटे ने मुखाग्नि दी। यह दृश्य हर किसी को अंदर तक झकझोर गया।

मृतक की पहचान, परिवार में मचा कोहराम

Parshuram Ram, चमरड़ीहा बड़गांव निवासी Kishan Ram के बेटे थे। उनका छह माह का बेटा ही उनकी अंतिम निशानी के रूप में बचा है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन है।

Share This Article
Exit mobile version