पटना: स्पोर्ट क्लाइम्बिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SCFI) ने अपने सफर में एक नया अध्याय जोड़ते हुए तीन प्रतिष्ठित हस्तियों को बतौर सलाहकार (Advisors) नियुक्त किया है। महासचिव कर्नल डॉ. एस.पी. मलिक ने इस ऐतिहासिक घोषणा को साझा करते हुए कहा कि इन दिग्गजों का जुड़ना फेडरेशन और भारतीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
किन-किन हस्तियों को मिली अहम जिम्मेदारी?
- सैयद शमायल अहमद – अध्यक्ष, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (देशभर के 2 लाख से अधिक स्कूल जुड़े हैं)।
- हर्ष महाजन – राज्यसभा सांसद, जिनका राजनीतिक अनुभव भारतीय खेल जगत को नई दिशा देगा।
- पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर – भारत के पहले पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, और चंदू चैंपियन के नाम से प्रसिद्ध दिग्गज खिलाड़ी।
खेल जगत में खुशी की लहर
इन तीनों हस्तियों की नियुक्ति पर देशभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
- ब्रिगेडियर एम.पी. यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, SCFI
- सैयद अबादुर रहमान, बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बर
- कर्नल डॉ. एस.पी. मलिक, महासचिव, SCFI
सभी ने एक स्वर में कहा कि यह क्षण भारतीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के लिए ऐतिहासिक है।
भविष्य की दिशा
फेडरेशन का मानना है कि इन सलाहकारों का अनुभव और मार्गदर्शन खेल पर्वतारोहण (Sport Climbing) को भारत में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और युवाओं के बीच इस खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम योगदान देगा।