Tej Pratap Yadav का इमोशनल पोस्ट वायरल: ‘मेरे प्यारे मम्मी-पापा… आप ही मेरी दुनिया हैं’

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद भावुक हुए तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश

Tej Pratap Yadav Rjd Bbn24
(Image Source: Social Media Sites)

पटना:
राजद (RJD) सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद निजी और भावुक है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल तस्वीर बनी विवाद की वजह

हाल ही में Tej Pratap Yadav और Anushka Yadav की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई, बल्कि Lalu Prasad Yadav ने भी बड़ा फैसला लेते हुए अपने बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। इस घटनाक्रम ने पूरे Bihar Politics में एक नई हलचल पैदा कर दी है।

तेज प्रताप का एक्स पोस्ट: ‘आप ही मेरी दुनिया हैं…’

अपने निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने ‘X’ (पहले Twitter) पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता Lalu Prasad Yadav और Rabri Devi के प्रति अपने प्यार और सम्मान को शब्दों में ढाला। उन्होंने लिखा:

“माई-बाप के चरणों में प्रणाम… मैं आपको हमेशा प्यार करूंगा… चाहे कुछ भी हो जाए, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे… आप ही मेरी दुनिया हैं… मैं हमेशा आपका बेटा रहूंगा… मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद।”

‘भगवान से बढ़कर हैं आप दोनों’: तेज प्रताप का भावुक जज्बा

तेज प्रताप ने आगे लिखा:

“मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और। पापा, आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा, आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।”

क्या होगा तेज प्रताप यादव का अगला कदम?

तेज प्रताप यादव इससे पहले भी अपने बयानों और हरकतों को लेकर कई बार विवादों में रहे हैं। लेकिन इस बार मामला उनके पारिवारिक रिश्तों से जुड़ा है, जो पूरे Lalu परिवार और RJD पार्टी को प्रभावित कर सकता है। सवाल यह है कि क्या तेज प्रताप अब नई राह चुनेंगे या पिता की नाराजगी को दूर कर वापसी की कोशिश करेंगे?

इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति में कई कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल सबकी निगाहें तेज प्रताप के अगले कदम पर टिकी हैं।

Share This Article
Exit mobile version