शख्स ने लगाई सीएम नीतीश से मिलने की जिद, फिर लेट गया पुलिस की गाड़ी के नीचे…क्या है पूरी कहानी?

पटना में सीएम Nitish Kumar के आवास के बाहर Indira Awas की मांग को लेकर शख्स ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Uproar Outside Cm Nitish House Patna
Uproar Outside Cm Nitish House Patna (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • युवक ने CM Nitish Kumar से मिलने की जिद पर मचाया बवाल
  • Indira Awas की मांग को लेकर पुलिस से भिड़ा युवक
  • सुरक्षा में सेंध! पुलिस थाने लेकर गई युवक को

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। मुख्यमंत्री Nitish Kumar के आवास के बाहर एक शख्स अचानक साइकिल से पहुंच गया और वहां जमकर हंगामा करने लगा। युवक ने दावा किया कि जब तक उसे Indira Awas योजना के तहत घर नहीं मिलेगा, तब तक वह वहां से नहीं हटेगा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। जब पुलिस ने जबरन उसे हटाने की कोशिश की तो वह पुलिस की गाड़ी के नीचे ही लेट गया। इससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

CM से मिलने की जिद पर अड़ा रहा शख्स

युवक बार-बार यही कहता रहा कि उसे मुख्यमंत्री Nitish Kumar से मिलना है और उनकी मदद से ही उसे Indira Awas योजना का लाभ मिलेगा। पुलिस ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की और कहा कि वह अपने दस्तावेज लेकर बीडीओ ऑफिस में आवेदन करे, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा।

सीएम आवास की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। बिना इजाजत और सुरक्षा जांच के युवक का सीधे सीएम आवास तक पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। ऐसे वक्त में जब बिहार में अपराध चरम पर है, इस तरह की घटना से सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version