पटना मर्डर केस: शादी का झांसा देकर प्रेमिका की हत्या, Manish Kumar और उसके साले की रची खौफनाक साजिश

Patna में सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात, Gaya की युवती को प्यार और शादी का झांसा देकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, शव को ठिकाने लगाने की भी रची गई प्लानिंग

Murder Crime News Bbn24
(Image Source: Social Media Sites)

Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक खौफनाक मर्डर केस ने सनसनी फैला दी है। Gaya जिले की एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसमें मुख्य आरोपी उसका पूर्व प्रेमी Manish Kumar और उसका साला निकला। पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि युवती को शादी का झांसा देकर फंसाया गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।

पुलिस जांच में सामने आया है कि Manish Kumar की पहले से शादी हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वह पीड़िता के संपर्क में बना रहा। इस बीच Manish का साला भी युवती के नजदीक आ गया और उसने भी शादी का वादा कर उसका भरोसा जीत लिया।

योजना के तहत Manish ने युवती को Gaya से Patna बुलाया। जहां एक सुनसान जगह पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पास के खेत में दफना दिया गया।

बदबू से खुला राज, 3000 रुपये में शव हटवाने का प्रयास

कुछ दिन बाद शव से बदबू आने लगी तो आरोपी घबरा गए। फिर उन्होंने 3,000 रुपये में एक टेम्पो ड्राइवर को हायर किया और शव को दूसरी जगह फेंकवा दिया। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और धीरे-धीरे पूरी साजिश का खुलासा हुआ।

SP Vikram Sihag ने की पुष्टि, आरोपी फरार

Patna Rural SP Vikram Sihag ने बताया कि इस मामले में Manish का साला गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मुख्य आरोपी Manish Kumar अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

टेम्पो ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है और दो अन्य आरोपियों – Pankaj और Sunil – को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस साजिश में शामिल थे। पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version