Bihar TRE 4 परीक्षा पर आई बड़ी खबर! नीतीश कुमार ने जारी किया आदेश, इस बार बदलेगा खेल

बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली की तैयारी, महिलाओं को मिलेगा डोमिसाइल का विशेष लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Bihar Teachers Tre 4 Exam 2025 Cm Nitish Kumar Order
Bihar Teachers Tre 4 Exam 2025 Cm Nitish Kumar Order (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू
  • TRE 4 परीक्षा का आदेश खुद सीएम नीतीश कुमार ने जारी किया
  • महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण, सिर्फ बिहार निवासी महिलाओं के लिए

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने TRE 4 परीक्षा को जल्द कराने का निर्देश जारी कर दिया है।

बिहार में एक बार फिर 1.60 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। CM Nitish Kumar ने बुधवार को शिक्षा विभाग को स्पष्ट आदेश दिया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की खाली सीटों की तुरंत गणना कर परीक्षा प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। यही नहीं, इस बार डोमिसाइल (Domicile) का फायदा केवल बिहार की महिलाओं को ही मिलेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “शिक्षक नियुक्ति में 35% आरक्षण बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। हमने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि जहाँ-जहाँ रिक्त पद हैं, वहां जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी की जाए।”

BPSC Assistant Professor 2025: कब खुलेगा सुनहरा सरकारी मौका? जानिए कौन कर सकता है आवेदन

TRE 4.0 भर्ती से 1.60 लाख पदों पर होगी बहाली

फिलहाल बिहार में करीब 7 लाख शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन सिर्फ 5.65 लाख शिक्षक ही पदस्थ हैं। ऐसे में बिहार सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि 2026 तक सभी रिक्त पदों पर बहाली पूरी कर ली जाएगी। BPSC TRE 4.0 के तहत जुलाई के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।

इस भर्ती अभियान में प्राथमिक (Class 1-5), मध्य विद्यालय (Class 6-8), माध्यमिक (Class 9-10) और उच्च माध्यमिक (Class 11-12) स्तर के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

हालांकि, खबर है कि पहले चरण में लगभग 90,000 शिक्षकों की बहाली होगी और शेष 60,000 पदों पर अगले चरण में भर्तियां होंगी।

BPSC Free Coaching: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका! सरकार दे रही फ्री BPSC कोचिंग, जानें पूरी डिटेल

डोमिसाइल लाभ: केवल बिहार की महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

पिछले सप्ताह Nitish Kumar ने X (Twitter) पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि बिहार राज्य की सभी सीधी नियुक्तियों में 35% क्षैतिज आरक्षण केवल बिहार निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

वर्तमान में भी 1,51,579 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। संविदा या आउटसोर्सिंग के तहत होने वाली नियुक्तियों में भी यह आरक्षण लागू होगा।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, “हम राज्य में महिला सशक्तीकरण और उनकी समाज में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

Share This Article
Exit mobile version