BPSC Clerk भर्ती 2025: 8 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल और जरूरी योग्यता

Bihar Public Service Commission ने क्लर्क के 26 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन का यह सुनहरा मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

Savitri Mehta
Bpsc Clerk Recruitment 2025 Online Apply Date Eligibility Exam Details
Bpsc Clerk Recruitment 2025 Online Apply Date Eligibility Exam Details (Source: BBN24/Google/Social Media)

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने वर्ष 2025 के लिए Clerk पदों पर भर्ती की प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है। कुल 26 पदों के लिए यह भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन मोड में चलेगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा विज्ञापन (Official Notification) और दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आवेदन के दौरान कोई गलती न हो।

इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में इंटरमीडिएट (12वीं पास) अनिवार्य किया गया है। साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान और टाइपिंग का कौशल भी होना चाहिए।

BPSC Clerk की आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

अगर आवेदनों की संख्या 40,000 से अधिक हो जाती है, तो परीक्षा दो चरणों में करवाई जाएगी — प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains)। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, गणित, लॉजिकल रीजनिंग और कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न होंगे। वहीं, मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग टेस्ट भी शामिल होगा।

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार ₹19,900 से ₹63,200 के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा, जो सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Share This Article
Exit mobile version